ब्रिटेन में Omicron का सबसे घातक वैरिएंट

कोरोना संक्रमण देश समेत दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. अभी तक कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है. ओमिक्रॉन के तीन सब लीनिएज (Sub-lineage) या स्ट्रेन हैं, जिसमें BA.1, BA.2 और BA.3 है. ब्रिटेन में अब तक BA.1 स्ट्रेन का कहर था. खबरों के अनुसार ओमिक्रॉन के तीन सब स्ट्रेन (BA.1, BA.2 और BA.3) हैं.

ब्रिटेन में अब तक BA।1 स्ट्रेन का कहर था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में भी BA.2 स्ट्रेन आ चुका है. BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन (Omicron) का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस के मुताबिक हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UK Health Security Agency) ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है. यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं.

omicron variant
(File Photo)

देश में कोरोना के 2.68 लाख नए केस

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 2 लाख 68 हजार, 833 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 402 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है.

मॉल को पार्किंग शुल्‍क लेने का अधिकार नहीं : Kerala High Court

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है. 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना (Coronavirus) फुल स्पीड के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. गुरुवार को यहां संक्रमण के 28867 नए मामले दर्ज गिए गए. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले सबसे 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28395 केस आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 31 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 25 हजार 271 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 94 हजार 160 है. इनमें से 2369 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. जिनमें से 628 मरीज आईसीयू में हैं. वहीं 98 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. कुल 768 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 फीसदी हो गई है.

The post ब्रिटेन में Omicron का सबसे घातक वैरिएंट first appeared on TheDepth.

source https://thedepth.in/more-deadly-than-omicron-virus-found-in-britain-and-spreading-faster/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=more-deadly-than-omicron-virus-found-in-britain-and-spreading-faster

Leave a comment